KISSING DAY 2025 WISHES: हैप्पी किसिंग डे के 50 शानदार कोट्स, कहें दिल की बात

हर साल 6 जुलाई को इंटरनेशनल किसिंग डे (International Kissing Day) मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ किस करने तक सीमित नहीं बल्कि अपने प्यार, इमोशंस और फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का दिन है। चाहे आपका रिश्ता नया हो या सालों पुराना, एक प्यारा सा किस आपके प्यार को गहरा और रिश्ता मजबूत कर देता है। अगर आप भी इस International Kissing Day 2025 पर अपने पार्टनर को भेजना चाहते हैं कुछ खास और दिल छू लेने वाले मैसेज, तो यहां पढ़ें शानदार हिंदी विशेज, कोट्स और ग्रीटिंग्स जो उनके चेहरे पर मुस्कान और दिल में आपके लिए प्यार भर देंगी।

रोमांटिक किसिंग डे विशेज (Romantic Kissing Day Wishes)

  1. हर बार जब भी तुम्हें किस करता हूं, लगता है जैसे पूरी कायनात मुझे मिल गई हो। Happy Kissing Day 
  2. तुम्हारे होंठों की मिठास, मेरे हर दर्द की दवा है। किसिंग डे मुबारक हो जान
  3. किस करने से जुबां बंद हो जाती है, लेकिन दिल की हर बात कह जाती है। Happy Kissing Day my love
  4. तेरा साथ चाहिए हर जन्म में, और तेरा ये किस हर पल में। किसिंग डे की ढेर सारी शुभकामनाएं।
  5. हर रोज तेरा किस मेरी सुबह का असली गुड मॉर्निंग है। Happy Kissing Day 2025 

किसिंग डे शायरी और ग्रीटिंग्स (Kissing Day Shayari and Greetings 2025)

  1. तेरे Kiss में बसी है मेरी जान, Happy Kissing Day मेरी शान।
  2. लबों को लबों से छू जाने दो, दिल को दिल से मिलने का बहाना बनाने दो।
  3. तेरे Kiss के बिना मेरी सुबह नहीं होती, किसिंग डे मुबारक हो।
  4. तेरा Kiss मेरे दिन की सबसे प्यारी शुरुआत है।
  5. एक Kiss ही तो चाहिए तुझसे, सारी थकान दूर हो जाएगी।
  6. तेरे होंठों का स्वाद मीठा सा लगता है, जैसे तेरा प्यार घुला हो उसमें।
  7. Kiss is a silent way to say I Love You, Happy Kissing Day jaan.
  8. तेरा Kiss मेरे लिए दुआ बन जाता है।
  9. तेरे Kiss की आदत ऐसी है जैसे सांस लेना।
  10. तेरे Kiss के बिना अब तो जिंदगी भी अधूरी लगती है।
  11. हर Kiss में तेरा प्यार महसूस होता है।
  12. Kiss से ज्यादा प्यारी कोई बात नहीं होती।
  13. तेरा Kiss, तेरी गोद और तेरा साथ – बस यही काफी है।
  14. Kiss करने से जुबां बंद हो जाती है, लेकिन दिल की हर बात कह जाती है।
  15. तेरा Kiss मेरे हर दर्द की दवा है।
  16. जब भी तू Kiss करती है, लगता है जैसे सारी दुनिया थम गई हो।
  17. Kiss वो अहसास है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
  18. तेरे होंठों पर अपने होंठ रख दूं, तो सारे गम दूर हो जाएं।
  19. तेरा Kiss, तेरी बाहों का आलिंगन – मेरी सबसे बड़ी ताकत।
  20. Happy Kissing Day, बस यूं ही हर दिन Kiss करके मेरा दिन बनाती रहो।
  21. तेरा Kiss मेरी लाइफ का बेस्ट मोटिवेशन है।
  22. हर रोज़ तेरा Kiss चाहिए, ये दिल का हक है।
  23. तेरा Kiss, तेरा मुस्कुराना – सब कुछ है मेरे लिए।
  24. तेरा Kiss मेरे लबों पर मुस्कान लाता है।
  25. Happy Kissing Day- तुम्हारे Kiss में ही सुकून है।

किसिंग डे शायरी कोट्स (Kissing Day Shayari Quotes)

  1. लबों को लबों से छू जाने दो, दिल को दिल से मिलने का बहाना बनाने दो।
  2. तेरे होंठों पे सुकून सा मिलता है, जैसे मेरी हर दुआ कबूल हो गई हो। Happy Kissing Day
  3. आज तेरे होंठों को छू लूं, बस यही ख्वाहिश है। किसिंग डे मुबारक हो मेरी जान।
  4. होंठों से जो तेरे होंठों को छू लूं, तो दिल को मिल जाए करार।
  5. एक तेरी ही Kiss है जो मेरी रूह तक उतर जाती है।

किसिंग डे मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड (kissing day messages for girlfriend)

  1. तुम्हारे Kiss के बिना सुबह अधूरी लगती है। जल्दी से Kiss करके दिन बना दो। Happy Kissing Day baby
  2. तुम्हारा Kiss मेरी लाइफ का बेस्ट मोटिवेशन है। किसिंग डे मुबारक हो जानू।
  3. जब भी तुम Kiss करती हो, लगता है सारी दुनिया थम गई हो। Love you and Happy Kissing Day.
  4. तुम्हारे Kiss की आदत ऐसी है, जैसे सांस लेना। Happy Kiss Day sweetheart 
  5. बस यूं ही हर दिन Kiss करके मेरा दिल जीतते रहना।

किसिंग डे ग्रीटिंग फॉर वाइफ (kissing day 2025 greetings for wife)

  1. तुम्हारा Kiss मेरे हर दर्द की दवा है। किसिंग डे मुबारक हो मेरी प्यारी पत्नी।
  2. शादी के सालों बाद भी तुम्हारे Kiss में वही पहला प्यार छुपा है। Happy Kissing Day jaan.
  3. तुम्हारे Kiss के बिना कोई भी दिन अच्छा नहीं लगता। किसिंग डे की बधाई मेरी लाइफ।
  4. लाइफ में सबसे ज्यादा पसंद है तुम्हारा Kiss और तुम्हारा साथ। Happy Kiss Day wifey 
  5. हर सुबह और हर रात तुम्हारा Kiss चाहिए। किसिंग डे मुबारक।

किसिंग डे शॉर्ट स्टेटस (kissing day short status 2025)

  1. बस एक Kiss और दिन बन जाए 
  2. तेरा Kiss, मेरी Smile की वजह।
  3. Kiss is a silent way to say I Love You.
  4. तेरे होंठों का स्वाद, दुनिया की सबसे प्यारी मिठाई।
  5. Happy Kissing Day to the love of my life

2025-07-05T11:29:39Z