KRITIKA KAMRA: ‘पीपली लाइव’ निर्देशक के साथ कृतिका कामरा करेंगी काम, जानिए किस तरह की कहानी का हिस्सा बनेंगी

अभिनेत्री कृतिका कामरा ‘पीपली लाइव’ की मशहूर निर्देशक की आगामी परियोजना का हिस्सा बनी हैं। अभिनेत्री अनुषा रिजवी निर्देशित वुमन सेंट्रिक ड्रामा से जुड़ी हैं। कृतिका के अलावा इसमें शीबा चड्ढा और श्रेया धनवंतरी सहित कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।

दिल्ली पर आधारित है कहानी

कृतिका का आगामी फिल्म की कहानी दिल्ली के बैकग्राउंड पर आधारित है। यह फिल्म एक मार्मिक मानवीय कहानी को दिखाएगी, जो फिल्म की महिला नायकों की ताकत को उजागर करती है। मुख्य फोटोग्राफी इस महीने की शुरुआत में राजधानी में शुरू हुई और मई के बीच तक जारी रहने की उम्मीद है। इससे पहले अनुषा रिजवी को ‘पीपली लाइव’ के लिए काफी प्रशंसा मिली थी।

यह खबर भी पढ़ें: Soha Ali Khan Exclusive: हॉरर फिल्म ऑफर होने पर क्या था सोहा का फर्स्ट रिएक्शन, बताया कैसी होस्ट हैं नुसरत

इस हफ्ते राजधानी में शुरू होगी फिल्म

प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया, ‘हम इस प्रोजेक्ट के लिए एक प्रतिभाशाली टीम को साथ लाकर रोमांचित हैं। कहानी दमदार और समयानुकूल है। हमें विश्वास है कि यह दर्शकों को गहराई से प्रभावित करेगी। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग इस सप्ताह दिल्ली में शुरू होने वाली है। मौजूदा समय में कलाकार दिल्ली में वर्कशॉप कर रहे हैं।’

यह खबर भी पढ़ें: Jr NTR: जूनियर एनटीआर ने पहनी कितने रुपये की एक शर्ट, एक्टर का लग्जरी फैशन इंटरनेट पर मचा रहा है धूम

कृतिका कामरा का वर्क फ्रंट

आगामी प्रोजेक्ट कृतिका के फिल्मोग्राफी में एक और बढ़त होगी। इससे पहले वह ‘भीड़’, ‘बंबई मेरी जान’ और ग्यारह ग्यारह’ जैसे प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी हैं। कृतिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, और ‘रिपोर्टर्स’ जैसे टीवी शो में मुख्य भूमिका निभाई। कामरा ने फिल्म ‘मित्रों’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। वहीं,  यह आगामी परियोजना अनुषा रिजवी के फीचर फिल्म निर्माण में वापसी का भी संकेत देती है। 

2025-04-16T05:41:13Z