LUCKNOW CRIME NEWS: लखनऊ में महिला से ई-रिक्शा चालक ने किया रेप का प्रयास

लखनऊ (ब्यूरो)। बेटा या छोटा भाई समझ कर जिस ई-रिक्शा ड्राइवर पर महिला ने भरोसा किया, उसी ने उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया। महिला के स्मोकिंग के शौक के चलते ई-रिक्शा ड्राइवर ने उसका फायदा उठाने का प्रयास किया। बीती 5 मार्च को नशे में धुत ड्राइवर ने महिला से मारपीट कर उससे रेप का प्रयास किया। पति को कॉल करने पर उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। महिला बदहाल हालत में काफी दूर तक पैदल दौड़ती रही और फिर एक सिलिंडर डिलीवरी ब्वॉय की मदद से घर पहुंची। इस हादसे के बाद से महिला दहशत में थी। पति के दिल्ली से लौटने के बाद उसने चिनहट थाना में ई-रिक्शा ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अब ई-रिक्शा ड्राइवर की तलाश कर रही हैं।

ड्राइवर से कुछ दिन पहले हुई थी मुलाकात

चिनहट के मटियारी इलाके में रहने वाली महिला ने बताया कि वह कुछ दिन पहले दिल्ली से यहां रहने आई थी। पति दिल्ली में जॉब करता है। कुछ दिन पहले पड़ोस में गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। प्रोग्राम में कुछ सामान लेकर ई-रिक्शा ड्राइवर रवि शर्मा आया था। इस दौरान रवि से उसकी मुलाकात हुई थी। महिला शहर से अपरिचित थी इसके चलते वह अक्सर रवि से घरेलू सामान मंगवाती थी। इसके बाद वह 100-200 रुपये भी रवि को दे देती थी।

स्मोकिंग की तलब बनी आफत

महिला का कहना है कि उसे स्मोकिंग की लत है। सिगरेट पीने के लिए वह पैकेट भी रवि से मंगवाती थी। पांच मार्च को मौसम अच्छा होने के चलते खुले में किसी शांत जगह पर सिगरेट पीने का मन था। इसके चलते वह घर से बाहर निकली और रास्ते में उसे ई-रिक्शा चालक रवि मिल गया। रवि से उसने अपनी इच्छा जताई और उसके ई-रिक्शा में बैठ गई। बातों-बातों में रवि उसे दयाल फार्म के पास सुनसान इलाके में ले गया। एक सिगरेट खत्म होने के बाद उसने दूसरी सिगरेट पीने की इच्छा जताई तो रवि उसके लिए सिगरेट लेने गया और साथ में अपने लिए वाइन लेकर आ गया।

शराब पीने के बाद किया महिला पर हमला

महिला का आरोप है कि वह एरिया से अंजान थी, इसका फायदा उठाकर रवि उसे सुनसान इलाके में कच्चे रास्ते में ले गया। वहां शराब पी और उसे भी जबरन पिलाने का प्रयास किया। रवि ने उसे धमकाते हुए बताया कि वह शौक के लिए ई-रिक्शा चलाता है और कई अपराधिक मामलों मेंं जेल भी जा चुका है। इसके बाद वह ई-रिक्शा के पीछे सीट पर आकर बैठ गया और अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने विरोध किया तो रवि ने उसके साथ मारपीट की। मदद के लिए पति को फोन लगाने का प्रयास किया तो फोन उठाकर तोड़ दिया।

सिलिंडर डिलीवरी ब्वॉय की मदद से पहुंची घर

महिला का कहना है कि नशे में धुत रवि हमलावर होकर उसके साथ गंदगी हरकत करने लगा। इस दौरान उसने धक्का मारकर रवि को गिरा गया और पैदल ही वहां से भागने लगी। पहले पति के फोन पर मिस कॉल चली गई थी, कुछ देर में पति का भी कॉल आ गया। पति ने उससे कहा कि तब तक भागते रहो जब तक कोई दुकान न मिल जाए। किसी दुकान पर पहुंच कर मेरी बात कराओ। महिला भागते-भागते कुछ दूर पर सिलिंडर डिलीवरी ब्वॉय तक पहुंची और अपने साथ हुई आपबीती की जानकारी दी। जिसके बाद डिलीवरी ब्वॉय की मदद से वह घर पहुंची। इस हादसे के बाद वह सदमे में आ गई थी। पति के दिल्ली से लौटने के बाद महिला ने चिहनट थाना में ई-रिक्शा ड्राइवर रवि शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। चिनहट पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

2025-04-15T16:44:07Z