लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में ज्येष्ठ माह के पांचवे और आखिरी बड़े मंगल के दिन पूरा शहर भगवान हनुमान की भक्ति में डूबा नजर आया। एक ओर जहां मंदिरों में सुबह भव्य श्रृंगार और महाआरती का आयोजन किया गया तो दूसरी ओर सुबह से ही भक्त शहर के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में दर्शन करते दिखाई दिए। साथ ही राजधानी में जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी किया गया। तेज गर्मी और उमस के बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
गर्मी में भी दिखी लोगों की भीड़
राजधानी में भीषण गर्मी और उमस पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। पर भक्तों की आस्था और विश्वास के आगे गर्मी भी रुकावट नहीं खड़ी कर सकी। सुबह से ही हनुमान सेतु, हनुमंत धाम, लेटे हुए हनुमान मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आई। मंदिरों में हनुमान चालीसा के साथ सुंदरकांड का पाठ करके लोगों में प्रसाद बांटा गया।
जगह-जगह हुआ भंडारा का आयोजन
आखिरी बड़ा मंगल के अवसर पर राजधानी में बड़े स्तर पर भंडारा का आयोजन किया गया। जहां पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, राजमा-चावल, कढ़ी-चावल, कोल्ड डिं्रक, आइसक्रीम, बूंदी, शर्बत आदि का वितरण किया गया। हर भंडारे में भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही थी। हर कोई लाइन लगाकर प्रसाद लेने को आतुर नजर आ रहा था।
2025-06-10T16:05:24Z