मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले सैकड़ों स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लग गया है। ऑनलाइन पोर्टल में आ रही तकनीकी खामियों के कारण पुराने स्टूडेंट्स को भी नए एनरोलमेंट नंबर अलॉट हो रहे हैं। वहीं इसके लिए उन्हें अतिरिक्त फीस भी देनी पड़ रही है। स्टूडेंट्स का कहना है कि सीसीएसयू की इस गलती की वजह वह न केवल परेशान हो रहे हैैं बल्कि आगे चलकर उन्हें फर्जी एडमिशन और डुप्लीकेट मार्कशीट के शक में फंसने का डर भी सता रहा है।
ये है समस्या
ऑनलाइन पोर्टल पर पीजी फस्र्ट ईयर के एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया ने स्टूडेंट्स को रूला दिया है। पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण पहले से मौजूद एनरोलमेंट नंबर पीजी में अपडेट नहीं हो पा रहा और उन्हें नया नंबर जारी किया जा रहा है। स्टूडेंट्स को इसके लिए 160 रुपए की अनावश्यक फीस भी भरनी पड़ रही है। वहीं, अपना पुराना और नया एनरोलमेंट नंबर लिंक कराने के लिए बार-बार यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ग्रेजुएशन और पीजी के दो अलग-अलग एनरोलमेंट नंबर होने की वजह से स्टूडेट्स को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्कॉलरशिप और डिग्री पर असर
स्टूडेंट्स का कहना है कि ऑनलाइन डेटा में गड़बड़ी के कारण आगे चलकर अगर सिस्टम में उनकी पुरानी डिटेल्स मैच नहीं होती तो फर्जी एडमिशन लेने के संदेह में स्कॉलरशिप से वंचित किया जा सकता है। वहीं, जो छात्र आगे सरकारी या निजी नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें अपने ग्रेजुएशन और पीजी डिग्री को सही साबित करने के लिए भी खासी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।
ये है नियम
सीसीएसयू के नियमों के अनुसार पुराने स्टूडेंट्स को नया एनरोलमेंट नंबर नहीं दिया जाना चाहिए। अगर किसी छात्र के पास पहले से एनरोलमेंट नंबर है, तो वही पीजी में मान्य होगा। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से नए नंबर जारी करना नियमों का उल्लंघन है। स्टूडेंट्स से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना चाहिए।
इनका है कहना...
मैैं यूनिवर्सिटी के पुराने स्टूडेंट हूं उसके बाद भी मेरा ग्रेजुएशन और पीजी का एनरोलमेंट अलग हो गया है। अब इसे सही करवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किरन सिवाच, स्टूडेंट
पहले तो सिस्टम की गलती से नया एनरोलमेंट नंबर दे दिया गया और अब इसे सही करवाने के लिए कैंपस के रोजना चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
इशू, स्टूडेंट
ऑनलाइन पोर्टल पर होने वाली ऐसी समस्याओं को यूनिवर्सिटी प्रशासन को जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए।
अर्जुन बटार, छात्र नेता, सीसीएसयू
तकनीकी गड़बड़ी को तुरंत ठीक किया जाए। जिनका एनरोलमेंट नंबर बदला गया है और फीस ली गई है उनकी फीस भी वापस की जाए।
सिद्धार्थ कसाना, छात्र नेता
हमारे पास स्टूडेंट्स फॉर्म फिल करवाने आते हैं। उन्हें एनरोलमेंट को लेकर समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। उन्हें लगभग रोज ही कैंपस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
पंकज विहान, साइबर कैफे संचालक
पुराने स्टूडेंट्स को नया एनरोलमेंट नंबर देना गलत है। अगर सीसीएसयू की ओर से कोई खामी है तो इसे जल्द ठीक करवाया जाएगा।
धीरेंंद्र कुमार, रजिस्ट्रार
2025-03-12T19:29:35Z