ग्रेटर नोएडा- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में बनने जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले चरण के मास्टर लेआउट प्लान को मंजूरी दे दी है. पहले फेज में कुल 80 एकड़ जमीन पर फिल्म स्टूडियो, विश्वविद्यालय और अन्य फिल्मी गतिविधियों का विकास किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इसका शिलान्यास 27 जून को किया जाएगा.
बोनी कपूर को मिला लेआउट प्लान
फिल्म सिटी के सेक्टर-21 में विकसित होने वाले पहले चरण के लिए यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा शर्तों के साथ 80 एकड़ का नक्शा पास किया गया है. इसमें से 26 एकड़ क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के रूप में और 54 एकड़ में फिल्म स्टूडियो, यूनिवर्सिटी और अन्य गतिविधियों के लिए होगा. इस नक्शे को फिल्म निर्माता बोनी कपूर को औपचारिक रूप से सौंपा गया है.
पहले प्रस्ताव में मिली थी खामियां
पिछले महीने बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रा के सीईओ अशीष भूटानी ने 230 एकड़ जमीन का नक्शा प्राधिकरण के समक्ष पेश किया था. किन भूमि लेआउट से मेल न खाने और ग्रीन बेल्ट की अस्पष्टता, फिल्म इंस्टिट्यूट की जगह वेयरहाउस व होटल दिखाए जाने जैसी कई आपत्तियों के चलते यह नक्शा वापस कर दिया गया था. अब संशोधित और स्पष्ट नक्शे के आधार पर केवल 80 एकड़ का हिस्सा पास किया गया है.
शिलान्यास का रास्ता साफ
27 फरवरी 2025 को कंपनी को 230 एकड़ जमीन का कब्जा दे दिया गया था, लेकिन नक्शा स्वीकृत न होने के कारण शिलान्यास नहीं हो पाया था. अब नक्शा स्वीकृत हो जाने के बाद 27 जून को शिलान्यास की संभावनाएं हैं. यदि निर्माण कार्य में देरी की गई तो प्रति दिन डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना कंपनी पर लगाया जा सकता है.
जानिए फिल्म सिटी में क्या-क्या होगा खास
योजना के अनुसार, पहले फिल्म सिटी और फिल्म स्टूडियो से जुड़े 15% काम पूरे करने होंगे, तभी कंपनी को अन्य व्यावसायिक निर्माण की अनुमति दी जाएगी.
2025-06-10T05:47:35Z