RAJA RAGHUVANSHI MURDER CASE: आरोपी राज कुशवाहा की मां ने बेटे को बताया निर्दोष

इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है. पुलिस ने सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि राज और सोनम ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची. मेघालय पुलिस के सूत्रों के अनुसार, राज ने प्रारंभिक पूछताछ में इस साजिश की बात कबूल की है. उसने यह भी बताया कि उसकी योजना सोनम से शादी करने की थी. हालांकि, राज की माँ ने अपने बेटे के निर्दोष होने का दावा किया है और कहा है कि उनका बेटा ऐसा काम कभी नहीं कर सकता. इस मामले की जांच जारी है और पुलिस और अधिक जानकारी जुटा रही है. यह मामला इंदौर में चर्चा का विषय बना हुआ है. देखें वीडियो

2025-06-10T06:58:49Z