RUPALI GANGULY: फूट-फूटकर रोई रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा, परिवार पर लगाए बर्बाद करने के आरोप
![]()
कुछ वक्त पहले लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड अदाकारा रुपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के अनुसार रुपाली ने, ईशा को उनके पिता से दूर किया। ईशा के इन आरोपों पर पहले तो रूपाली ने चुप्पी साधे रखी। फिर उन्होंने ईशा वर्मा पर मानहानि का केस कर दिया है। तब से सोशल मीडिया पर ईशा और रुपाली एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते रहते हैं। हाल ही में ईशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वे फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं।
ईशा ने खुद को कहा 'नेपो बेबी'
ईशा वर्मा भावुक होते हुए कह रही हैं कि रुपाली गांगुली के बारे में सच का खुलासा करने के बाद उनकी जांच की गई। ईशा ने कहा, 'जब आपका अपना परिवार आपको सिर्फ अपनी जिंदगी जीने के लिए बर्बाद करना चाहता है'। वीडियो में ईशा खुद को 'नेपो बेबी' बता रही हैं। उन्होने कहा, 'नेपो बेबी, जिसे छाया में रखा गया। वह ऐसी चुप्पी, कंफ्यूजन और दर्द में बड़ी हुई, जिसे वह झेलने के लिए नहीं थी'।
![]()
2025-04-16T07:48:09Z