SAIF ALI KHAN CASE: घटना से 12 घंटे पहले ऑटो चालक ने आरोपी को सैफ के घर के बाहर छोड़ा, चार्जशीट में गवाही दर्ज
![]()
अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर हुए चाकू से हमले की घटना मामले में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। पुलिस ने करीब 1,613 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें कई चौकाने वाली जानकारियां हैं। चार्जशीट में आरोपी को अभिनेता सैफ के घर के निकट छोड़ने वाले ऑटो रिक्शा चालक की गवाही भी दर्ज है।
घटना से 12 घंटे पहले घर के पास छोड़ा
चार्जशीट में एक ऑटो रिक्शा चालक की गवाही दर्ज की गई। यह वही रिक्शा चालक है, जिसने घटना से करीब 12 घंटे पहले हमलावर को बॉलीवुड अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के पास छोड़ा था। ड्राइवर ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी ने उसे दोगुना किराया दिया था।
2025-04-16T08:41:13Z