SAWAI MADHOPUR: सवाई माधोपुर में मिला गाय का कटा सिर, लोगों में दिखा आक्रोश

Rajasthan News: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित हीरामन चौक पर एक गाय का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर गौ रक्षा दल, विश्व हिंदू परिषद के गौ सेवक मौके पर पहुंचे और गाय के सिर को ले जाकर पशु चिकित्सालय में मेडिकल जांच करवाई. इस दौरान पता चला कि गाय का सिर काटा गया है जिस पर गौरक्षा दल के सदस्य काफी आक्रोशित हो गए.

 

जिला मुख्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन

गाय के सिर को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां गेट पर गाय के कटे हुए सिर को रखकर करीब 1 घंटे तक लगातार धरना प्रदर्शन करते रहे. उनका कहना थी कि ऐसे मामलों में पुलिस कुछ भी नहीं करती है. हम लोग जान पर खेल कर गौ रक्षा करने का प्रयास करते हैं. गौ हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. गौ सेवकों यह भी कहा कि यह गौ हत्या किसी विशेष समुदाय के लोगों द्वारा किए जाने का अंदेशा है. वह इस तरह के कृत्य करके माहौल को खराब करना चाहते हैं.

 

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन के दौरान गौ हत्या करने वालों के खिलाफ सेवकों ने कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शन में उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी गौ हत्या की है. उसको तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए. और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. लगभग 1 घंटे कलेक्ट्रेट के गेट पर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने पुलिस टीम का गठन करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए साथ ही 48 घंटे में मामले का खुलासा करने की बात कही है.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

2025-05-09T13:07:59Z