SHILPA SHETTY से लेकर KIARA ADVANI तक, आप भी ट्राई कर सकते हैं ये SHIMRI SAREE लुक

पार्टीज और वेडिंग में शिमरी साड़ी लुक की अलग ही चमक होती है।

अगर आप भी शिल्पा शेट्टी और कियारा की तरह साड़ी में गॉर्जियस हैं, तो आप उनके लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी इस मरून कलर की शिमरी साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं। आप भी एक्ट्रेस का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

अगर आप कुछ बोल्ड लुक क्रिएट करना चाहतीहैं, तो शिल्पा की ये टोंड बॉडी साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी।

तारा सुतारिया की इस ग्रे कलर की शिमरी वेस्टर्न साड़ी में आप भी एक्ट्रेस की तरह हॉट लग सकती हैं।

अगर आप भी ब्लैक कलर में कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो आप कृति की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

मशहूर एक्ट्रेस काजोल की वाइट शिमरी साड़ी उनके लिए एकदम सहीरहेगी, जो कुछ सिंपल ट्राई करना चाहती हैं।

कियारा की ये गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी आपको भी एक्ट्रेस की तरह बेहद हॉट दिखा सकती है।

जाह्नवी कपूर की इस लैवेंडर कलर की शिमरी साड़ी से आप भी इंस्पिरेशन लेकर जलवा बिखेर सकती हैं।

दीपिका पादुकोण की ये गोल्डन और ब्लैक साड़ी आपको उनकी तरह सबसे हटकर दिखा सकती है।

2025-04-16T08:52:27Z