इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 6 जुलाई को 5वें दिन का खेल शुरू होने में बारिश की वजह से थोड़ा विलंब हुआ है। हालांकि, अब बारिश रुक चुकी है और जल्द ही फैंस को मैच होता हुआ नजर आएगा। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने एक नन्हें फैन को अपना बैट गिफ्ट किया है।
इसके अलावा भारत द्वारा इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए रखे गए 608 रनों के लक्ष्य को लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने माॅर्कल ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड में हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने वेलकम किया है। इसको लेकर एक पोस्ट भी बीसीसीआई वूमेन ने शेयर की है।