SNAKE VENOM CASE : एल्विश यादव से ED ने की 8 घंटे तक पूछताछ, वीडियो में नजर आया यूट्यूबर का गुस्सा

YouTuber Elvish Yadav : रेव पार्टी में कथित तौर पर सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8 घंटे तक पूछताछ की. उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे एल्विश का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो पत्रकारों के सवालों का जवाब देते बचते नजर आए और उनके साथ बदसलूकी भी की. एल्विश यादव के चेहरे पर पूछताछ की झूंझलाहट साफ देखा जा सकता है. वीडियो में एल्विश जब ईडी ऑफिस से बाहर निकल रहे थे तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और उन पर लगे आरोपों को लेकर जवाब मांगने लगे. एल्विश लगातार सवाल टालते रहे और जब अपनी गाड़ी में बैठे तो जोर से दरवाजा बंद किया, जिससे एक पत्रकार का हाथ दरवाजे के बीच आ गया.

यह भी पढ़ें : सिगरेट में चरस भरने के लिए हनी सिंह ने रखा था नौकर, क्या है नशे के लत की पूरी कहानी?

सांपों के जहर की सप्लाई को लेकर हुई पूछताछ

यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी के अफसरों ने रेव पार्टी से लेकर सांपों और उनके जहर की सप्लाई को लेकर सवाल किया. इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया कि किन-किन जगहों पर रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई की गई और कहां-कहां पर इस तरह की पार्टियां ऑर्गेनाइज की गईं. इसके अलावा अधिकारियों ने एल्विश यादव के साथियों के बारे में भी पूछताछ की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 घंटे की पूछताछ में एल्विश यादव की तमाम संपत्तियों, उनकी लग्जरी गाड़ियों और बैंक खातों की जानकारी को लेकर ईडी अफसरों ने सवाल-जवाब किया. एल्विश के साथ उन्हें अपना मोबाइल फोन भी लाने के लिए कहा गया था.

बेहद गुस्से में नजर आए एल्विश

मोबाइल के तमाम फुटेज वीडियो और कांटेक्ट और चैट को लेकर एल्विश यादव से पूछताछ की गई. 8 घंटे से अधिक लंबी पूछताछ के बाद एल्विश यादव ईडी मुख्यालय से रवाना हुए, जिसका वीडियो भी सामने आया है. एल्विश से जब मीडियाकर्मियों ने बात करने की कोशिश की तो वो बेहद ही गुस्से में नजर आए. पहले तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नही दिया और फिर मीडिया से इंसल्टिंग वाले लहजे में बात करते हुए कहा, 'घर जाओ, भूखे मर रहे होगे तुम लोग.' इसके बाद हद तो तब हो गई जब मीडियाकर्मी को धक्का देते हुए एल्विश ने कार का दरवाजा तेजी से बंद किया. इस बीच दो मीडियाकर्मी के हाथ कार के दरवाजे में दब गए, जिसके चलते पत्रकारों को चोट भी आई.

2024-09-05T17:04:41Z dg43tfdfdgfd