Space Travel Ticket Price: पॉप सिंगर कैटी पेरी ने हाल ही में अपने सपने को जिया है. उन्होंने जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष की सैर की. इस यात्रा के बारे में सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा. उनके साथ पांच और महिलाएं थीं.. जिनमें जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज भी शामिल थीं. इन सभी महिलाओं ने पृथ्वी की सतह से 60 मील ऊपर तक की यात्रा की. यात्रा पूरी होने के करीब 10 मिनट बाद सुरक्षित धरती पर लौट आईं. उड़ान की शुरुआत अमेरिका के टेक्सास से हुई. आइये आपको अब ये बताते हैं कि स्पेस ट्रिप के लिए आम आदमी के लिए क्या व्यवस्था है?
जीवन का सबसे यादगार पल
जब कैटी पेरी पृथ्वी पर उतरीं तो उन्होंने जमीन को चूमा और इस अनुभव को अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया. उन्होंने कहा कि यह सफर उनके लिए 10 में से 10 नंबर वाला अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने उन्हें यह महसूस करवाया कि उनके अंदर कितना प्यार है.. जिसे वह दूसरों को दे सकती हैं और यह भी कि उन्हें कितना प्यार मिला है. उन्होंने दुनिया को इस यात्रा को करने की सलाह दी और कहा कि हर किसी को इसे जरूर आजमाना चाहिए.
अंतरिक्ष में गाया गाना
इस उड़ान के दौरान कैटी पेरी ने अंतरिक्ष में गाना भी गाया. उड़ान से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मुझे स्पेस में गाना गाना है. और उन्होंने अपना यह वादा भी निभाया. स्पेस की यात्रा करने वाली टीवी होस्ट गेल किंग ने बताया कि कैटी पेरी ने 'व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड' गाना गाया. पेरी ने बाद में कहा कि यह अनुभव केवल उनके लिए नहीं था बल्कि वह भविष्य की उन तमाम महिलाओं के लिए जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं.. जो एक दिन अंतरिक्ष तक पहुंचना चाहती हैं.
खास महिलाओं की टीम
इस ऐतिहासिक स्पेस ट्रिप में शामिल अन्य महिलाओं में नागरिक अधिकारों की पैरोकार अमांडा नुएन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और पूर्व नासा वैज्ञानिक और अब एंटरप्रेन्योर बन चुकीं आइशा बोवे शामिल थीं. यह सभी महिलाएं अपने-अपने क्षेत्रों में एक प्रेरणा हैं और अब अंतरिक्ष यात्रियों की लिस्ट में भी उनका नाम जुड़ गया है.
क्या आप भी कर सकते हैं अंतरिक्ष यात्रा?
अब सवाल उठता है कि क्या आम लोग भी अंतरिक्ष यात्रा कर सकते हैं? इसका जवाब हां है.. लेकिन इसके लिए आपकी जेब बेहद भारी होनी चाहिए या फिर आप किसी खास आमंत्रण के पात्र होने चाहिए. ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट के अनुसार ऐसे किसी भी ट्रिप के लिए पहले $150,000 यानी करीब ₹1.28 करोड़ की रिफंडेबल डिपॉजिट भरनी होती है. 2021 में ब्लू ओरिजिन की पहली उड़ान के लिए एक सीट की नीलामी में कीमत $28 मिलियन यानी करीब ₹241 करोड़ तक पहुंच गई थी. कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्होंने 0 से लेकर करीब 30 मिलियन डॉलर तक की रकम चुकाई.
अन्य कंपनियों के भी हैं स्पेस टूरिज्म पैकेज
स्पेस यात्रा के लिए सिर्फ ब्लू ओरिजिन ही नहीं बल्कि अन्य कंपनियां भी ऑप्शन दे रही हैं. वर्जिन गैलेक्टिक नाम की कंपनी एक 90 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा ₹3.85 करोड़ में करवा रही है. वहीं, स्पेस पर्सपेक्टिव नाम की कंपनी 6 घंटे की स्ट्रैटोस्फियर यात्रा ₹1.07 करोड़ में ऑफर कर रही है. टेक्सास स्थित एक स्टार्टअप 'एक्सिओम स्पेस' तो 10 दिन की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यात्रा ₹458 करोड़ में करवा रही है.
मशहूर लोगों का स्पेस एक्सपीरियंस
पिछले कुछ सालों में कई मशहूर हस्तियां भी अंतरिक्ष यात्रा कर चुकी हैं. इनमें खुद जेफ बेजोस का नाम भी शामिल है. इनके अलावा स्टार ट्रेक के एक्टर विलियम शैटनर, पूर्व एनएफएल खिलाड़ी माइकल स्ट्रेहान, यूट्यूब स्टार कोबी कॉटन, टीवी होस्ट एमिली कैलानड्रेली और वर्जिन गैलेक्टिक के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन जैसे नाम भी अंतरिक्ष की सैर कर चुके हैं. इससे साफ है कि अब अंतरिक्ष यात्रा केवल वैज्ञानिकों तक सीमित नहीं रह गई है बल्कि यह अमीर और मशहूर लोगों के लिए भी एक एक्सक्लूसिव एडवेंचर बन चुका है.
आम आदमी के लिए अब भी सपना है स्पेस जाना
हालांकि ये अनुभव बेहद खास है.. लेकिन यह आम लोगों के लिए फिलहाल एक सपना ही है. जब तक स्पेस टूरिज्म की तकनीक और प्रतियोगिता और विकसित नहीं हो जाती तब तक इसकी कीमतें आम इंसान की पहुंच से काफी दूर रहेंगी. लेकिन कैटी पेरी की यात्रा यह जरूर दिखाती है कि एक दिन शायद अंतरिक्ष जाना उतना ही सामान्य हो जाएगा.. जितना आज प्लेन में फ्लाइट लेना.
2025-04-15T12:06:19Z