TODAY LIVE NEWS AND UPDATES 10TH JUNE 2025: शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे का राजकीय सम्मान से आज होगा अंतिम संस्कार, दी जाएगी सलामी..

Today Live News and Updates 10th June 2025: रायपुर: धुर नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे सोमवार को शहीद हो गए थे। गश्त में निकले एएसपी आकाश राव नक्सलियों के प्लांट किये गये आईईडी की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उनके साथ ही कोंटा के थाना प्रभारी और एसडीओपी सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है।

Martyr ASP Akash Rao Giripunje Latest News

शहीद एएसपी आकाश राव का शव रायपुर लाया जा चुका है। 4थी बटालियन परेड ग्राउंड में आज उन्हें आखिरी सलामी दी जाएगी। इसके बाद महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अफसर समेत नेतागण और दिग्गज नेता भी मौजूद होंगे। इससे पहले कल ही प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद एएसपी आकाश राव के घर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की थी। इस भेंट के बाद सीएम ने लिखा था, “सुकमा के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद हुए ए.एस.पी. आकाश राव गिरपुंजे जी के राजधानी रायपुर स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनकी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया। शोकसंतप्त परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।

Today Live News and Updates 10th June 2025: मुख्यमंत्री साय ने आगे लिखा था “शहीद एएसपी श्री आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है, सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है। शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। यह कायराना हमला लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।”

2025-06-10T03:17:40Z