WAQF BOARD : WAQF की मनमानी..इस बार पूरे गांव को ही दे दिया NOTICE

तमिलनाडु के कई गांवों में वक्फ बोर्ड द्वारा ज़मीन पर कब्ज़े का विवाद गहराता जा रहा है. कट्टुकोलाई गांव के निवासियों को मिले नोटिस में उनकी पुश्तैनी ज़मीन को वक्फ संपत्ति घोषित किया गया है. ग्रामीणों का दावा है कि यह ज़मीन उनके पूर्वजों की है और वक्फ बोर्ड का दावा गलत है. इस विवाद ने पूरे राज्य में चिंता फैला दी है और वक्फ अधिनियम की वैधता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. देखें वीडियो

2025-04-16T09:02:55Z